December 26, 2024

शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा सराहनीय

Faridabad/ Alive News: सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित सीनियर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम में, गांव पाखल स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। कॉमर्स स्ट्रीम में रितिका ने 84% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। आर्ट्स स्ट्रीम में सुषमा ने 88% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान तथा साइंस में तनवी गेरा ने 78% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही।
इनके अलावा विषयवार अधिकतम अंक इस प्रकार रहे इंग्लिश 89, इको 88, फिजिक्स 87, बिज़नेस स्टडीज 82, मुसिक्स 99, पोलिटिकल साइंस 94, हिस्ट्री 82, केमिस्ट्री 76, मैथ्स 78 तथा एकाउंट्स 75 अंक प्राप्त किये। स्कूल की प्रिंसिपल सुशील गेरा ने सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थीओ को तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है तथा बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें स्कूल प्रबंधन की ओर से शुभकामनाये दी है।