January 15, 2025

शिक्षा भारती स्कूल का सीबीएसई बोर्ड में रहा शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

Faridabad/Alive News: सैंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा घोषित दसवीं का परीक्षा परिणाम में पाखल स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है।

परिक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल सुशील गेरा ने बताया कि भविष्य ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जसबीर ने 83.6 प्रतिशत तथा तमीम ने 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः दुसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

विषयवार अधिकतम अंकों की जानकारी देते हुए बताया कि हिंदी में 95 अंक, आईटी में 94 अंक, इंग्लिश में 86 अंक, सामाजिक विज्ञान मे 87 अंक, विज्ञान में 86 अंक प्राप्त कर छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल की और अनेक छात्रों ने आईटी व हिंदी विषय में 90 अंक से अधिक अंक प्राप्त किए।

संस्था के प्रधान गुलशन कुमार अरोड़ा व संस्थापक एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार गेरा ने इस सफलता का श्रेय बच्चों तथा स्टाफ के आपसी तालमेल और कड़ी मेहनत को देते हुए बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी है तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

स्कूल के संचालक विनित गेरा व वाईस प्रिंसिपल गौरव भाटिया ने इस सफलता का श्रेय स्कूल के स्टाफ को देते हुए उनकी प्रशंसा की है। छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अनुशासन और मेहनत ही सफलता की कुंजी है, जीवन में छात्र ने अनुशासन और मेहनत का साथ नहीं छोड़ा तो सफलता सदा कदम चूमेगी।