December 24, 2024

सांझी खुशी कार्निवाल का आयोजन हुआ

Faridabad/Alive News: रीडिंग वैक्यूम चैरिटेबल ट्रस्ट, जाट समाज फरीदाबाद के तत्वाधान में और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सांझी खुशी कार्निवाल का आयोजन किया गया। यह कार्निवाल समाज की मुख्य धारा से बच्चों को जोड़ने के लिए आयोजित किया गया।

इस मौज-मस्ती से भरपूर मेले में कममार्ग, नन्ही उड़ान, विजन अनलिमिटेड, जागृति सेवा ट्रस्ट, प्रभात-सवेरा नामक संस्थाओं के लगभग 800 बच्चों ने भाग लिया। उत्साह और उमंग से भरपूर बच्चों के समूह गान और नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इसके पश्चात ठीक एक मेले की भांति बच्चों ने अलग-अलग खेल खेले और अपनी पसंद की वस्तुए बनाई। बच्चों ने कपड़े के जूते, स्कूल बैग इत्यादि भेंट के रूप में दिये गये जो भेट स्वरूप स्वीकार किये। उनका पढ़ने की तरफ रुझान बढ़ाने के लिए उनकों पेंगुईन रेंडम हाउस द्वारा भेजी गई किताबें भेंट की गई।

इस कार्निवल का उद्देश्य बच्चों को और बच्चों की तरह एक पूरा दिन अपने मन की खुशी का करना और मौज मस्ती करने का मौका देना और मिलजुल कर खुशियां मनाने का अवसर देना था।