January 12, 2025

शरद फाउंडेशन ने हिंदी दिवस को “आभार दिवस” के रूप में मनाया

शिक्षक और शहर के गणमान्य व्यक्तियों को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : शरद फाउंडेशन और नेहरु युवा केन्द्र संगठन के संयुक्त तत्वधान में आज शहर के एशियन अस्पताल के ऑडिटोरियम में हिन्दी दिवस के अवसर पर आभार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 51 शिक्षकों और 21 प्रबुद्ध नागरिकों को ” कर्मठ कर्मयोगी राष्ट्रनिर्माता सम्मान” से नवाजा गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सी.जे.एम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद मंगलेश कुमार चौबे ने विषेश रूप से शिरकत की। उन्होंने हाल ही में शरद फाउंडेशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
द्वारा संचालित “बाल भिक्षुक मुक्त फरीदाबाद” मुहिम के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि हम पूर्ण रूप से सभी भिखारियों को समाज से खत्म नहीं कर सकते हैं। लेकिन बाल भिक्षुओं को कानून के दायरे में रहकर इस मुहिम के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और शरद फाउंडेशन मिलकर समाज के मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा के सरकार के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, नेहरु युवा केन्द्र संगठन फरीदाबाद के युवा कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र मोहन, नागालैंड यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर डॉ. एस. एन. पांडे, जिला लोक संपर्क अधिकारी फरीदाबाद राकेश गौतम, जिला बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद कमलेश शास्त्री, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखवीर मलेरना, कैट्स लैब के अध्यक्ष जे. एस. चड्ढा, राजा नाहर सिंह फाउन्डेशन के चेयरमैन नरवीर सिंह तेवतिया की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अंत में शरद फाउन्डेशन की चेयरपर्सन डॉ. हेमलता शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों, पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शरद फाउंडेशन टीम से शरद फाउंडेशन के ट्रस्टी दीपक शर्मा, DLSA की पैनल अधिवक्ता अर्चना गोयल, प्रिंसिपल सुशील कनवा, सुमन कुशवाहा, सरला शर्मा, राजेश कश्यप, मुस्कान, सोनम, आकाश, प्रिंस, बंसी, सुरुचि, सुप्रित, मोनिका, केसर, शीनू जैन रोनी आदि मौजूद रहे।