Faridabad/Alive News: शरद फाउंडेशन संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की टीम द्वारा पिछले वर्षकी भांति पौधारोपण किया गया। पौधारोपण का यह कार्यक्रम सैक्टर 21बी के एक पार्क में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संस्था की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने कहा कि संस्था पिछले दस वर्षों से अनेक कार्यों के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रतिबद्ध है। संस्था की समस्त टीम ने पिछले वर्ष अन्य जगह लगाए हुए पौधो का अवलोकन भी किया। डॉ हेमलता शर्मा ने कहा कि यदि हम सभी लोग अपने अपने स्तर पर भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर संजीदा होंगे तो यह इंसानी स्वास्थ्य के लिए हितकर होगा।
इस अवसर पर विशेष रूप से शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा, शिक्षाविद् शुशील कानवा (कार्यक्रम अधिकारी : राष्ट्रीय सेवा योजना), इंजिनियर राजेश कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार और शरद फाउंडेशन के प्रवक्ता दीपक शर्मा शक्ति, विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की पैनल अधिवक्ता अर्चना गोयल और आशा अरोड़ा भी उपस्थित रहीं।