January 23, 2025

दिवार पर लिखे अश्लील शब्दों से शर्मसार हुई, एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी

U.P/Alive News : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कुछ शरारती छात्रों ने इंजीनियरिंग विभाग में पांच-छह जगह अश्लील शब्द लिख दिए। जब छात्रों को इसकी जानकारी हुई तो चीफ प्रॉक्टर से शिकायत की गई। बात न खुले इसलिए आनन-फानन में सुरक्षा कर्मियों से शब्द मिटवा दिए गए। अश्लील शब्द लिखने वाले छात्रों की जांच कराई जा रही है। चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पिछले दिनों विश्वविद्यालय की कुछ छात्राओं के नाम से भी अश्लील शायरी लिखकर व्हाट्सऐप पर वायरल कर दी गई थी। विश्वविद्यालय को उसमें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सका। पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय में टेक्नोफेस्ट का आयोजन हुआ था। जिसमें छात्रों का एक गुट विरोध पर उतर आया था। लेकिन गहमागहमी होने के बावजूद छात्रों पर लगाम नहीं लग सकी।

कार्यक्रम के समापन के दिन ही शाम को कुछ छात्रों ने समारोह के बैनर फाड़ दिए। उस दिन भी काफी हंगामा हुआ, लेकिन छात्रों की पहचान नहीं हो सकी। रविवार को अवकाश के दिन इंजीनियरिंग विभाग के ही छात्रों ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग, एमएससी फिजिक्स समेत कई जगह अश्लील शब्द लिख दिए। दरवाजे पर, जमीन पर और दीवारों पर बड़े-बड़े अक्षरों में अश्लील शब्द लिखे गए। सोमवार को मामला खुला जिसके बाद कैंपस में छात्रों ने विरोध जताया। अश्लील शब्द लिखने वाले छात्र की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि मामले की जांच कराई जा रही है।

सीसीटीवी लगे होते तो हो जाती शरारती छात्रों की पहचान

एलएलएम की छात्रा के साथ छेड़छाड़ हो, या होली से पहले छात्राओं को जबरन रंग लगाने का मामला, विश्वविद्यालय कैंपस में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। दो-तीन दिन पहले ही विश्वविद्यालय के गेट पर बैनर फाड़ने को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना से सबक नहीं लिया। सीसीटीवी कैमरे लगवाने की कई बार मांग भी उठी, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम आज तक खोखले ही हैं। अगर सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो शायद ऐसी हरकत नहीं हो पाती।

चीफ प्रॉक्टर बीआर कुकरेती का कहना है कि यह किसी शरारती छात्र का काम है। शब्दों को मिटवा दिया गया है। जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।