January 23, 2025

शर्मनाक: सौतेली मां ने चार वर्षीय बेटे की गला दबाकर की हत्या, गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच और बीपीटीपी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई आरोपित महिला का नाम खुशबू(25) है। जो फरीदाबाद के बडोली गांव में अपने पति देवीदीन के साथ रह रही है। 21-22 फरवरी की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 4 वर्षीय बच्चे को सर्वोदय अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की। पुलिस कार्रवाई के दौरान शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। जिसमें पता चला कि बच्चे की हत्या गला दबाने से हुई है।

24 फरवरी को बीपीटीपी थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि 3 वर्ष पहले महिला की शादी देवीदिन से हुई थी। देवीदीन की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी। जिससे उसके 9 और 4 साल के दो बेटे थे। खुशबू देवीदीन की दूसरी पत्नी है।

देवीदीन के दोनों बच्चे देवीदीन की बहन के पास रहते थे जो बड़ोली में ही रहती है। 21 फरवरी की रात देवीदीन के छोटे बेटे को बुखार हुआ तो वह उसे दवा दिलाकर अपने पास अपने घर ले आया। रात को देवीदीन किसी काम से घर से बाहर चला गया। आरोपित महिला ने मौका देखकर चुन्नी से गला घोटकर बच्चे की हत्या कर दी।

खुशबू को लगा कि बच्चे को बुखार है इसलिए सब यही सोचेंगे कि बुखार की वजह से उसकी मृत्यु हुई है और उस पर किसी को शक नहीं होगा और ऐसा ही हुआ। देवीदीन जब वापस आया तो उसे लगा कि उसके बेटे को बुखार थी इसकी वजह से उसकी मृत्यु हुई है परंतु जब पोस्टमार्टम किया गया तो सामने आया कि बच्चे की मृत्यु गला दबाने की वजह से हुई है। आरोपित महिला को कल अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा।