May 1, 2024

वार्ड-5 के जीवन नगर में सीवर लाईन और सड़क निमार्ण कार्य शुरू

Faridabad/Alive News: एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा नेे स्कूल पाकेट में नई सीवर लाइन डालने के कार्य का शुभांरभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इसी पाकेट से बेटी कामिनी ने वर्ष 2021 में ट्विट करके मुख्यमंत्री से कहा था कि मेरी शादी है बारात कैसे आएगी, जिसके बाद सिर्फ एक दिन सफाई करवाकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने बडे-2 प्रेस नोट जारी करे थे। लेकिन पाकेट की हालत बद से बदतर होती जा रही थी लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ प्रेस नोट जारी करके इस पाकेट को भूल गए थे।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि विधायक बनने के बाद हर विधानसभा में उनके द्धारा बालकल्याण पाकेट की समस्या उठाई और इस मामले को आश्वासन समिति के समक्ष भी लेकर गए लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के बडे अधिकारियों के पास सितम्बंर 2022 से लगातर पत्राचार किया गया। उसके बाद भी इसपर कोई कार्यवाही नही हुई। 26 सितम्बर 2023 को बालकल्याण पाकेट की समस्या को लेकर ग्रीवेंश कमेटी के समक्ष लेकर उपस्थित हुए जिसके अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री थे, उन्होंने इस समस्या को सुना और अधिकारियों को फटकार लगाकर अगली बैठक तक समाधान करने के निदेश दिए लेकिन यह बात भाजपा के नेताओ को पची नही और अगले दिन ही फरीदाबाद ग्रीवेंश कमेटी के चैयरमैन मुख्यमंत्री स्वंय बन गए।

जब पुनः 15 अक्टूबर 2023 को ग्रीवेंश कमेटी की बैठक लेने मुख्यमंत्री आए और मेरी समस्या पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि बैठक में विधायको की समस्यओं को नही सुना जाएगा और इसके बाद पर भाजपा के विधायक एंव नेता तालियां बजा रहे थे। इस पाकेंट पर तत्कालीन आयुक्त यशपाल यादव एंव जितेन्द्र दहिया को इस पाकेट का दौरा करवाया था। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि आखिरकार आज इस पाकेट में सीवर लाईन डालने के लिए लगभग 60 लाख का कार्य शुरू करवाया गया है और इसके बाद मैन सीवर लाइन डालने का लगभग 93 लाख एंव 24 लाख का टैंडर 16 फरवरी को खुलना है। इसके बाद इस समस्या का पूर्णत समाधान हो जाएगा।

इस मौके पर पूर्व वरिष्ठ उप महापौर मुकेश शर्मा, हरबीर मावी, राम मेहर चौधरी, राम सिंह यादव, गणेश शर्मा, अतुल वशिष्ट, पंकज शर्मा, जेपी गौतम, चावला, दामोदर शर्मा, विनोद पंडित, आलोक, धर्मपाल ओला, सोनू शर्मा, इदा खान,उस्मान प्रधान, कृष्ण पांचाल, नितिन पांचाल, जय प्रकाश पांचाल, राजकुमार पांचाल, राजेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, छुट्टन खान, ख़ुर्शीद खान, आशु खान, हकीमुद्दीन खान, नवल किशोर, खुर्शीद खान, तुलसी यादव, अंकित सिंह, जतिन यादव, आशीष ढुल, मिथलेश पाठक, रवि ठाकुर, राज बहादूर मंडल, राम सिंह गुप्ता, सूरज कुमार, सुंदरी पांचाल, असगर खान, जोगिंदर सैनी, परवेज खान, अकबर खान आदि लोग मौजूद रहे।