Faridabad/Alive News : संजय कालोनी सैक्टर-22, वैष्णों देवी मंदिर के पीछे वाली गली नं.-74 में रहने वाले लोग सीवर जाम की समस्या से खासा परेशान हैं। यहां अक्सर सीवर जाम रहता है, जिस कारण सीवर का गंदा पानी सडक़ों पर ऑवरफ्लो होकर बहता रहता है तथा बिमारियों का कारण बनता है। सीवर के पानी पर मक्खी-मच्छर मंडराते रहते हैं जिस कारण क्षेत्र में बिमारियां फैलने का डर लोगों में बना रहता है।
हालात यह है कि सीवर का पानी मकानों में घुस रहा है। क्षेत्रवासियों ने कई बार इस समस्यां से निगम के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। निगम के अधिकारियों को कई बार बताया भी गया है कि गली के अंदर एक-दो वर्कशॉप हैं जिनका कचरा व कोटिंग ऑयल सीवर में जाता रहता है जिसके कारण सीवर जाम हो जाती है।
गली के प्रधान वीरपाल ने लोगों को इक_ा कर आयुक्त नगर निगम को इस संबंध में ज्ञापन देकर सीवर की सफाई व वर्कशॉप वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।