January 23, 2025

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा सेवा पखवाड़ा: केन्द्रीय राज्य मंत्री

Faridabad/Alive News : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिला फरीदाबाद में आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला में सेवा पखवाड़ा अभियान बनाकर चलाया जाएगा। सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता और भागीदारी की भावना भी बढ़े इसके लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारी मिशन मोड पर कार्य को अमलीजामा पहनाने की कोशिश करें।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जिला फरीदाबाद में पार्किंग व्यवस्था, विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था सहित बडखल फ्लाईओवर की रिपेयरिंग, ओल्ड फरीदाबाद चौक की रिपेयरिंग, बाटा फ्लाईओवर पर ट्रैफिक व्यवस्था, बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर ट्रैफिक व्यवस्था सहित तमाम पहलुओं पर बारीकी से समीक्षा करके संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फरीदाबाद शहर में आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलवाने का कार्य बेहतर क्रियान्वयन के साथ करें।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, सड़क सुरक्षा से जुड़े एनजीओ, एमसीएफ, स्मार्ट सिटी प्रशासन सहित तमाम अधिकारी आपस में तालमेल करके जिला में बेहतर सड़क सुरक्षा बनाना सुनिश्चित करें।