November 23, 2024

काम में लापरवाही बरतने और रिश्वत लेने के आरोप में सात कर्मचारी निलंबित

Chandigarh/Alive News : डिजिटलाइजेशन के बाद भी चंडीगढ़ एस्टेट ऑफिस में अपना काम करवाने वाले लोगों को रिश्वत देनी पड़ रही थी। जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत एस्टेट ऑफिसर से की। कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिलने के सात दिन बाद ही एस्टेट ऑफिसर ने ऑफिस के सात कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार लोगों को एस्टेट ऑफिस में काम करवाने में हमेशा ही परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब प्रशासन अधिकारियों के इस रवैये को लेकर सख्ती के मूड में है। वहीं लंबित कार्यों को लेकर प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। यूटी सचिवालय में सभी ब्रांचों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद एस्टेट ऑफिसर ने दो सीनियर असिस्टेंट को निलंबित कर दिया है। इसमें सीनियर असिस्टेंट संदीप शर्मा और धर्मेंद्र शामिल हैं।

इस दौरान आदेश में कहा गया है कि ये अधिकारी अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में विफल रहे हैं, जिससे प्रशासन को वित्तीय नुकसान हुआ है। इससे पहले 17 अगस्त को भी एक समीक्षा बैठक हुई थी। इसमें चार सीनियर और एक जूनियर असिस्टेंट को निलंबित कर दिया गया था। इनमें सीनियर असिस्टेंट शिव कुमार, अमनजोत सिंह, सरोज, शशि नागर और जूनियर असिस्टेंट सुनील पायल शामिल थे।