January 23, 2025

प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा : एडीसी

Faridabad/Alive News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र के जन्मोत्सव को 17 सितम्बर से सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाया गया। इन कार्यक्रमों को पोषण माह 2022 कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। एडीसी अपराजिता ने तैयारियों को लेकर समीक्षा मीटिंग का आयोजन किया है।

बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में पोषण माह का प्राथमिक उद्देश्य पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। पोषण माह का प्राथमिक उद्देश्य पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और परिवारों द्वारा आसानी से अपने बच्चों और गर्भवती या स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण के पूरक के लिए सरकारी सेवाओं तक पहुँचने में सहायता करना है।

बता दें, राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान गत 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक जिला फरीदाबाद में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से कई गतिविधियाँ करवाई जा रही है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सहायता से महिलाओं एवं किशोरियों के अनीमिया कैंप, आगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका, अति कुपोषित बच्चों की ख़ास देखभाल करने के बारे माता पिता को सचेत करना, प्रभात फेरियां निकालना, जन्म के बाद माँ एवं बच्चे के स्वास्थ्य कि देखभाल करने हेतु सन्देश, स्कूलों में बचों के साथ खेलो और पढो गतिविधि, आयुष विभाग के साथ मिलकर योग को जीवन का अभिन्न्न्न अंग बनाने बारे जागरूक करना, पोषण मेला, स्वयं की साफ़ सफाई पर ध्यान देने योग्य बातें बताना, पोषण के 5 सूत्रों से सबको अवगत करवाना, माँ की रसोई इत्यादि शामिल हैं। गर्भवती औरतों की गोदभराई एंव 6 महीने से ऊपर के बच्चो का अन्नप्राशन भी किए जा रहे हैं ।