January 18, 2025

सीनियर श्रीराम स्कूल के छात्र आयान ने जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

Faridabad/Alive News: करनाल में आयोजित 37वीं हरियाणा राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में विभिन्न स्कूलों के 16, 18 व 20 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप 13-15 अक्टूबर 2024 को कर्ण स्टेडियम करनाल में आयोजित की गई थी।

राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जवाहर कॉलोनी के सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल के छात्र आयान ने रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का जादू दिखाया। यह प्रतियोगिता जीतने के बाद आयान का सलेक्शन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के हो गया।

यह भी पढ़ें: श्रीराम मॉडल स्कूल में अभिभावकों के लिए मार्गदर्शन सत्र का आयोजन

स्कूल प्रिंसिपल विक्रम सिंह राठौर ने चैंपियनशिप में प्रतिभागी बच्चों के स्कूल पहुंचने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्कूल की चेयरपर्सन डॉ अमृता ज्योति व डायरेक्टर गुरप्रीत कौर ने भी बच्चों को साधुवाद दिया।