January 23, 2025

सीनियर नेशनल पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का हुआ सफल आयोजन, तीसरे स्थान पर रहा हरियाणा

Chandigarh/Alive News: हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 51वीं सीनियर नेशनल पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन अहमदाबाद में किया गया। इस प्रतियोगिता में 30 टीमों ने हिस्सा लिया। एचएफआई अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला की अगुवाई में हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सर्विसेज की टीम ने दिल्ली को हराकर प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया और चैंपियन बनी। हरियाणा की टीम ने भी प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाया और तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने कहा कि वह खुद एक खिलाड़ी रहे हैं और आज भी खिलाड़ी की नजर से चीजों को सोचते हैं और उसी हिसाब से खिलाड़ियों के हित में कार्य करते हैं।

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए एचएफआई एथलीट कमीशन के चेयरमैन संदीप कोटियां ने बताया कि अहमदाबाद के निकोल स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को बहुत ही अच्छे स्तर की सुविधाएं मुहैया कराई गई। उन्होंने कहा कि एचएफआई के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला स्वयं एक खिलाड़ी हैं और उनका फोकस खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने पर है।