January 21, 2025

वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप अरोड़ा का चौथा शुक्रवार को

Faridabad/Alive News : पत्रकार जगत में पिछले काफी समय से अपनी लेखनी के माध्यम से प्रसिद्ध व पंजाब केसरी के पूर्व वरिष्ट संवाददाता प्रदीप कुमार अरोड़़ा का मंगलवार को तडक़े लम्बी बिमारी के कारण उनका देहांत हो गया था। प्रदीप अरोड़ा का चौथा / उठाला मैट्रो रोड़ पर स्थित फ्रंटियर कालोनी के समीप काबली गुरूद्वारे में दिनाक: 29 अप्रैल,शुक्रवार 4: 30 से सांय 5: 30 तक किया जाएगा।

नोट: – सभी पत्रकारों से अनुरोध है कि इस संदेश को अपने समाचार पत्र में प्रकाशन करने कि कृप्या करें।