January 23, 2025

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने कृष्ण जन्माष्टमी पर तत्कालेश्वर मंदिर में माथा टेक लिया आशीर्वाद

Faridabad/Alive News : एनआईटी-5 स्थित तत्कालेश्वर मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर विजय प्रताप सिंह ने माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर में सुंदर झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। भगवान कृष्ण के सुंदर एवं बाल स्वरूप को झूले में झुलाया गया और इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने कांग्रेसी नेता विजय प्रताप का पटका एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में विजय प्रताप सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सारे संसार को तारने वाले भगवान श्री कृष्ण हैं। आज भगवान कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर उनका मनमोहक रूप देखने को मिला है। भगवान कृष्ण ने ही वासुदेव कुटुम्बकम का संदेश दिया था, यानि धरती पर जितने भी जीव हैं, सभी एक समान हैं। यहां, तक कि उसमें पशु, पक्षी व अन्य जीव भी शामिल हैं। फरीदाबाद की पृष्ठभूमि में हम उनको जन्मोत्सव मना रहे हैं, यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। इसके अलावा विजय प्रताप ने मंदिर कमेटी को सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी और 11 हजार रुपए की राशि भेंट स्वरूप प्रदान की।