December 24, 2024

वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने प्राप्त किया साई बाबा का आशीर्वाद

Faridabad/Alive News: रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बडख़ल विधानसभा से प्रत्याशी विजय प्रताप ने लकड़पुर दयालबाग में आयोजित साई संध्या में आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने साई संध्या में 51000 का सहयोग दिया।

विजय प्रताप ने कहा कि ईश्वरीय सत्ता हर युग हर काल में इस धरा पर अपने भक्तों का उद्धार करने आती है। साई बाबा भी जो भगवान भोले नाथ के अवतार माने जाते हैं उन्होंने भी सिरडी में अवतार लेकर अपने भक्तों का कल्याण किया। आज इतने वर्ष हो गए उनको धरा धाम में गए, लेकिन उनके सिद्धांत वो ज्ञान, आज भी सभी को प्रकाशित कर रहा है।

इसके अतिरिक्त विजय प्रताप ने 2-3 चौक पर आयोजित महाकिर्तन समागम गुरुद्वारा पंचायती में भी भाग लिया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर पार्षद जितेंद्र भड़ाना, छोटे लाल, सुख दयाल, भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया सहित अन्य उपस्थित मौजूद रहे।