Faridabad/Alive News: जीवन नगर पार्ट-2 स्थित सेन पब्लिक स्कूल ब्रांच नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापगढ़ डिस्पेंसरी के एमओ हेमंत शर्मा, संजय कॉलोनी चौकी से सब इंस्पेक्टर ललित कुमार मौजूद रहे।
वार्षिकोत्सव में स्कूल की कक्षा एलकेजी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जहां अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनमोह लिया, वहीं नौवी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को भावुक कर दिया। वार्षिकोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को स्कूल मैनेजमेंट की ओर से प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ अमनदीप सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य लड़कियों को सशक्त बनाना है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सबसे ज्यादा लड़कियों को ही हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इसके अलावा स्कूल की प्रिंसिपल डॉ गायत्री नंदा ने कहा कि विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास जरूरी है। वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। विद्यार्थियों द्वारा दी गई सभी प्रस्तुतियां की सराहना भी की गई है।
डायरेक्टर डॉ अमनदीप सिंह ने वार्षिकोत्सव में आए सभी अतिथियों का शॉल तथा पौधा भेट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की इंचार्ज पलविंदर कौर ने सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर एकेडमिक सेशन में दसवीं तथा 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी विद्यार्थी तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।