December 19, 2024

राजकीय महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल द्वारा संगोष्ठी का आयोजन  

Faridabad/Alive News : पंडित जे.एल.एन. गवर्नमेंट कॉलेज, फरीदाबाद के प्लेसमेंट सेल द्वारा “Road Map for Purposeful Employbility” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार में समर्थ  फाउंडेशन के विषय विशेषज्ञ राजीव बनर्जी ने  छात्र छात्राओं के साथ Purposeful Employbility के बारे में विस्तार से चर्चा की | ये विषय छात्रों के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) में प्लेसमेंट प्राप्त करने के लिए बहुत उपयोगी हैं। इस अवसर पर कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. सबीना सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और प्लेसमेंट में भाग लेने क लिए प्रेरित किया । इस सेमिनार में डॉ. कमला चौधरी, डॉ. प्रोमिला काजल, प्लेसमेंट सेल के संयोजक ललित कुमार और प्लेसमेंट सेल के सदस्य, श्री सुरेंद्र सिंह तथा श्री अशोक अहलावत मौजूद रहे ।