January 14, 2025

Speaking Skill सुधारने के लिए तरुण निकेतन स्कूल में सेमिनार का आयोजन

Alive News (Faridabad) : पल्ला  स्थित तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल  में सेमिनार का आयोजन किया गया | सभी अध्यापकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया | इस सेमिनार में “My Pedia” की मुख्य कार्यकर्ता मिस. शीतल ने विद्याथियों की Speaking Skill को सुधारने के लिए कई तरीके बताएं |

उन्होंने बताया कि “How to enhance communication skill of our students” सेमिनार के माध्यम से अध्यापकों के सामने विद्याथियों सम्बंधित समस्यों का हल मिला उम्मीद हैं कि आने वाले समय में विद्याथियों और अध्यापकों को इस सेमिनार से सफलता मिलेगी |

यह सेमिनार ना केवल विद्याथियों के लिए उपयोगी था अपितु हर उस शक्ख के लिए उपयोगी था जो जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता हैं | इस सेमिनार में हमारे विद्यालय के सभी प्रबंधक महोदय तथा अध्यापकगण उपस्थित थे | सभी इस बहुमूल्य सेमिनार से लाभान्वित हुए |