December 20, 2024

नेशनल हाइवे पर युवकों ने चलती गाडियों की छत चलाया सेल्फी डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के नेशनल हाइवे-2 पर युवकों द्वारा एक्सयूवी कार नंबर एचआर-51सीडी 8800 के ऊपर खड़े होकर डांस करने और सेल्फी लेने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो नेशनल हाइवे पर वाईएमसीए के पास का बताया जा रहा है। जहां युवक चलती गाड़ियों में हाईवे के बीचोंबीच जमकर डांस कर रहे थे और दूसरे वाहनों की रफ्तार भी रोक रहे थे। यहां यातायात नियमों को ताक पर रखकर सेल्फी का खेल खेला जा रहा था।

उसी दौरान वहां से गुजर रहे किसी शख्स ने हाईवे पर हुडदंग मचाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पहले तो युवक अपनी ही मस्ती में डांस करते रहे। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग काॅमेंट बाक्स में इन युवकों को एल्विश यादव गैंग बता रहे है। हाईवे पर करीब चार से पांच गाडियों में करीब 10- 12 युवक सवार थे।

बता दें कि दिल्ली-मथुरा हाईवे बहुत ही व्यस्त हाईवे है और इन युवकों की लापरवाही से कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन युवकों को इसका कोई अंदाजा नही था।

क्या कहना है पुलिस का
गाड़ी के नंबर के आधार पर इनके एड्रेस निकाल कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गाड़ी के चालान किए जाएंगे। मां-बाप को भी बुलाया जाएगा और उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
सूबे सिंह, पुलिस प्रवक्ता फरीदाबाद।