January 23, 2025

पीएम मोदी द्वारा लांच की गई आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना: डा ब्रह्मदीप

Palwal/Alive News: सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि गत दिवस प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पूरे देश में किया गया।

योजना के लॉन्चिंग के दौरान वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला पलवल में सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रह्मदीप के साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी जुडे रहे। जिला पलवल में आयोजन इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री, भारी उद्योग एवं ऊर्जा मंत्रालय कृष्ण पाल गुर्जर रहे।

इस मौके पर उप-सिविल सर्जन डा. रेखा सिंह, एम.एस. डॉक्टर लोकवीर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अजय माम, डिप्टी सिविल सर्जन डा. योगेश मलिक, डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर भूपेंद्र, मीडिया प्रभारी डा. सुषमा चौधरी एवं सभी सीएससी, पीएससी के एसएमओ उपस्थित रहे थे।

इसके अलावा सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप के निर्देशानुसार सभी सीनियर्स ने इस वीडियो कांफ्रेंस को अपने-अपने मोबाइल फोन द्वारा अटेंड किया। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब खोले जाएंगे। 50 से 100 बेड्स के क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स खोले जाएंगे तथा डिस्टिक लेवल पर 50 बेड के ब्लॉक्स खोले जाएंगे और 50 बेड के ब्लॉक्स मेडिकल कॉलेज में खुलेंगे।