December 24, 2024

जिले में किशोरियों के लिए 12 से 16 दिसंबर तक आयोजित होगा आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर

Faridabad/Alive News: जिला कार्यक्रम अधिकारी मिनाक्षी चौधरी ने बताया कि महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा 12 से 16 दिसम्बर 2022 तक अनुसूचित जातियों की किशोरियों के लिए के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेल परिसर सेक्टर-12 में किया गया था।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का समापन आज शुक्रवार 16 दिसंबर को किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में सेल्फ डिफेन्स ट्रेनर सविता, इंस्पेक्टर, सीनियर सिटीजन सेल एंड कम्युनिटी पुलिसिंग, फरीदाबाद द्वारा प्रत्येक दिन लगभग 20 से 30 किशोरियों को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं एंव किशोरियों के प्रति हो रही अपराधिक घटनाओं को देखते हुए उन्हें आत्मरक्षा के लिए महिलाओं एंव किशोरियों को सशक्त बनाना है। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में किशोरियों को आत्मरक्षा के साथ-साथ विभागीय स्कीमों जैसे वन स्टॉप सेंटर, बेटी हमारी बेटी तथा बाल संरक्षण इकाई द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।