November 17, 2024

जातिगत आरक्षण को तुरंत खत्म कर योग्यता के आधार पर हो चयन : संजय शर्मा

Ballabhgarh/Alive News : आरक्षण विरोधी पार्टी की एक बैठक बल्लभगढ़ तिगांव रोड सिही गेट स्थित आरके टॉवर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष संजय शर्मा ने की। बैठक में आगामी 11 दिसंबर को जातिगत आरक्षण के विरोध में जन्तर मंतर पर प्रस्तावित विशाल धरने सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। गौरतलब है कि इस धरने और प्रर्दशन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री और महामहिम महोदय से मांग की जाएगी कि जातिगत आरक्षण को तुरंत खत्म करके योग्यता के आधार पर चयन होना चाहिए। बैठक में पार्टी के संयोजक व फरीदाबाद लोकसभा से पार्टी प्रत्याषी  दीपक गौड़ ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने आज आरक्षण का लाभ अमीर नेता और अधिकारी उठा रहे हैं, दलित और पिछडों के नाम पर जनता के साथ ठगी हो रही है। जबकि आरक्षित श्रेणी के अमीर लोग आरक्षण का फायदा एजूकेशन से लेकर  सरकारी नौकरी प्राप्ती और फिर लगातार प्रमोशन में भी ले रहे उसकी तरफ उनका ध्यान आज तक नहीं गया कि देश के कुछ धनाड्य और पूंजीपति लगातार पीढी दर पीढी आरक्षण का लाभ ले रहे उनको आज तक बंद नहीं किया गया, और अगर 68 साल आरक्षण देकर भी वो अगडे नहीं हो सके तो ऐसी नीति को तुरंत बंद कर देना ही देशहित में है।
दीपक गौड़ ने  कहा कि आज राजनैतिक पार्टियों ने अपने  निजी फायदे के लिए आरक्षण को वोट बटोरने का जरिया बना लिया है, राजनैतिक दलों में जातियों को पिछडा और आदिवासी बनाने की होड़ सी लगी है, एक तरफ प्रधानमंत्री  डिजिटल इंडिया की बात करते दूसरी तरफ आरक्षण से सरकारी सेवाओं में और डाक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक आरक्षण के जरिए बनाकर देष का फ्यूचर हीं अंधकार में धकेल  रहे। अगर यही हाल  रहा तो देश गृहयुद्व की तरफ जा रहा है, आरक्षण के जरिए देश की एकता और अखण्डता को खत्म किया जा रहा है, समाज वर्ग संर्घस की तरफ बढ रहा है। आरक्षण अंग्रेजों की फूट डालो राज करो की नीति बनी हुई है। इस बैठक में संजय सहाय, पंकज मिश्रा, कन्हैया सिंह, चंद्रभान कौषिक एडवोकेट, रामबकील षर्मा, रामहरी, भवानी षंकर उपाध्याय, हरीष त्रेहान, आशीष दीक्षित व पंकज त्रेहान सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।