Palwal/Alive News : मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने गांव गहलब में त्रिवेणी धाम मंदिर गऊशाला का दौरा कर वहां रहने वाली लगभग 350 गायों को दी जा रही सुविधाओं व व्यवस्था का जायजा लिया। दौरे के दौरान पलवल के उपमण्डल अधिकारी(ना.) एस.के. चहल, भाजपा जिला महामंत्री पवन अग्रवाल, जय सिंह चौहान, त्रिवेणी धाम मंदिर के महाराज किशनदास, पप्पी महाराज, मीडिया प्रभारी हरेन्द्र सिंह तेवतिया, अधिवक्ता महेश शर्मा, समाज सेवी राजेश सहरावत सहित विक्रम, सतबीर, बिजेन्द्र शास्त्री, यशपाल, किशन, सुमेर सिंह व सुनील सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।
सीमा त्रिखा ने गऊशाला का दौरा कर वहां गायों के रहने के स्थान, चारे की व्यवस्था, चिकित्सक सुविधाएं आदि का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बीमार गायों के लिए चिकित्सक सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि गऊशाला में पशु चिकित्सकों द्वारा नियमित तौर पर गऊओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए।
उन्होंने कहा व्यवस्था में जो भी दिक्कते उन्हें बताई गई हैं उनमें और अधिक सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गऊशाला में ज्यादातर बीमारी की हालत में, दुर्घटनाग्रस्त व इधर-उधर घुमने वाली गऊएं होती है। गऊशाला में वही व्यक्ति सेवा करते है जिनमें गऊ प्रेम हो और सेवाभाव रखता हो और गऊ को माता का दर्जा देता हो।
इससे पूर्व उन्होंने पलवल महिला थाने का भी दौरा कर जायजा लिया। इस अवसर पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार, महिला थाना इंचार्ज सुशीला देवी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।