December 28, 2024

विकास परियोजनाओं को लेकर सीमा त्रिखा ने संबंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Faridabad/Alive News : स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में कराए जा रहे विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए बडखल विधानसभा की विधायक सीमा त्रिखा ने आज गोल्फ क्लब में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों से विकास परियोजनाओं का सम्पूर्ण ब्योरा मांगा और निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य तय समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। बैठक में क्षेत्र की सडक़ों व पार्कों के सुधारीकरण, शहर के गोल चर्कों के सौंदर्यकरण, स्ट्रीट लाइटों, बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाने, पेयजल व सीवर लाइनों को दुरुस्त करने समेत अन्य सभी प्रकार के विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

विधायक सीमा त्रिखा ने अधिकारियों से कहा कि जो परियोजनाएं प्रगति पर हैं या शुरू करने की तैयारी में हैं, उन्हें मुकम्मल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। परियोजनाओं के लिए सरकार की ओर से जो धनराशि दी गई है, उसे खर्च करें। वहीं अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत अनेक कार्य किए जा रहे हैं। जिनमें स्मार्ट सडक़ंे, जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बरसाती नालों की मरम्मत सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को बेहतर व तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया गया है, ऐसे में इस स्कीम के तहत सभी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। विधायक सीमा त्रिखा ने विकसित की जा रही बडख़ल झील के कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी भी जाहिर की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

वहीं अधिकारियों ने विधायक को बताया कि शहर में स्मार्ट सिटी के तहत 20 किलोमीटर की सडक़ों पर अंडरग्राउंड तार बिछाने का कार्य होना है और अब तक इसका 50 प्रतिशत कार्य पूरा भी हो चुका है। शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, सेक्टर 21बी के स्मार्ट पार्क, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, 10 स्थानों पर ई-टॉयलेट तथा ओपन एयर स्मार्ट जिम सहित कई कार्य पूरे हो चुके हैं। इसके साथ ही सडक़ों का निर्माण और कई परियोजनाओं की डीपीआर भी तैयार की गई है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी से संबंधित अन्य पेयजल, शहर के गोल चर्कों के सौंदर्यकरण, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट व पार्क सहित अनेक परियोजनाओं की जानकारी दी गई।

बैठक में एफएससीएल के डीजीएम इंजीनियर अरबिंद, पीएमसी के टीम लीडर निर्मल कुमार, पीएमसी के कंस्ट्रेक्शन मैनेजर असद अहमद, पीएमसी के जेई वरुण कुमार, पीएमसी के सहायक अभियंता मोहित वर्षेण्य, पीएमसी के इलेक्टिकल जेई तरुण शर्मा, पीएमसी के ट्रांसपोर्ट प्लानर किशोर, एलएंडटी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय मिश्रा, एलएंडटी के कंस्ट्रेक्शन मैनेजर अमित कुमार, तथा एफएससीएल के प्रोक्योरमेंट डीजीएम अमनपाल आदि अधिकारी उपस्थित रहे।