January 23, 2025

एनआईटी से दूर होगी सीवर ओवरफ्लो की समस्या, विधायक ने किया एसटीपी का उद्घाटन

Faridabad/Alive News : विधायक सीमा त्रिखा ने ने सोमवार को एनआईटी दशहरा ग्राउण्ड के पीछे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का उद्घाटन किया। इसकी क्षमता 2 एमएलडी पानी की है। एनएच-3 रिहायशी क्षेत्र के सीवर का पानी आएगा और इसका बिल्डिंगों के निर्माण, पार्क आदि में किया जाएगा। इससे एनआईटी से सीवर ओवरफ्लो की समस्या भी दूर होगी।

विधायक ने कहा कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा, चाहे वह सीवर की समस्या हो, पीने के पानी की समस्या हो, जल भराव, बिजली, सड़क या पार्कों हो। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बडख़ल विधानसभा का एक अलग स्वरूप होगा।

5 साल की मेंटीनेंस के साथ इस प्लांट पर 2 करोड़ 94 लाख का खर्च आएगा। दशहरा ग्राउंड के पीछे बनाया गया एसटीपी प्लांट से सीवरेज की समस्या दूर होगी। इस मौके पर मुख्य रूप से पं.सुरेन्द्र शर्मा, बिशम्बर भाटिया, ओमप्रकाश ढींगड़ा के अलावा कार्यकारी अभियंता नगर निगम नितिन कादियान, सहायक अभियंता अमित चौधरी, सुरेन्द्र खट्टर एवं कनिष्ठ अभियंता आशीष शर्मा मौजूद रहे।