December 27, 2024

हदय को छू जाने वाली इस तस्वीर को देखकर शायद आप की भी आंखें नम हो जाए

Delhi/Alive News:स्वावलंबी भारत की , स्वावलंबी नारी यह तस्वीर हर किसी के मन को छू रही है कि एक महिला अपने परिवार का पेट पालने के लिए एक हाथ में ई-रिक्शा और दूसरे हाथ में अपना बच्चा संभाले ई-रिक्शा चला रहे हैं इस तस्वीर में हिंदुस्तान की लाखों ह्रदय के प्रति नारी का सम्मान जनक बना दिया है शायद इस तस्वीर से लगता है कि भारत के प्रधानमंत्री ने जो सपना महिलाओं के 100 लंबी बनाने को लेकर देखा था वह शायद इस तस्वीर को देखकर पूरा होने की कगार पर है मां जिसे हम सबसे बड़ी योद्धा मानते हैं जिसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती मां अपने बच्चों के लिए किसी भी हद तक जा सकती है आज हम मां को दुर्गा के सामान भी दर्जा देते हैं

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें मां अपने बच्चे को गोद में लेकर ई रिक्शा चलाती दिख रही है इस तस्वीर में मां की मजबूरी और बेबस नजर आ रही है सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोगों के द्वारा बहुत पसंद की जा रही है जिस लोगों द्वारा हजारों बार देखा जा चुका है और लोग इस तस्वीर को पसंद लाइक और कमेंट कर रहे हैं।