January 22, 2025

कोरोना से बिगड़ते हालात को देखकर सरकार पर फूटा इस एक्ट्रेस का गुस्सा, बोलीं- हमारे हाल पर छोड़ दिया है

New Delhi/Alive News : एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। अभिनेत्री हर सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही हैं और अब तक कई लोग इसके चपेट में आ चुके हैं। वहीं बॉलीवुड के सेलेब्स भी इससे अछूते नहीं हैं।

कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी हो रही हैं और ऐसे में लोग केंद्र व राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीर करते हुए लिखा कि, ‘क्या किसी और को सर्वाइवर्स गिल्ट महसूस हो रहा है? क्योंकि मुझे जरूर हो रहा है।

हर मौत जिसके बारे में मैं सुनती हूं वह मेरे लिए झटका होता है। यह सिस्टम बुरी तरह फेल हो गया है।’आगे पूजा भट्ट लिखती हैं, ‘पॉलिटिकल क्लास के हाथ खून से रंगे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने पहले से तैयारी नहीं की, क्योंकि उन्होंने गलत संदेश भेजा कि ‘सबकुछ ठीक है’, क्योंकि उन्होंने हमें हमारे हाल पर छोड़ दिया है।’