December 31, 2024

शख्स की खूबसूरती देख, कंपनी ने लगा दिया जुर्माना

Alive News : चीन का हीरो बना शख्‍स

इन दिनो एक आकर्षक चीनी व्‍यक्‍ति को सोशल मीडिया पर खासी शोहरत मिल रही है। इसकी वजह कि एक दिन चीन के शियामेन एयरपोर्ट के तकनीकी विभाग में काम करने वाला यह शख्स रनवे पर एक विमान के बगल से गुजर रहा था। उस वक्‍त उसने काला चश्मा पहना था और कानों में हेडफोन लगाया था। उसके आकर्षक अंदाज से प्रभावित होकर विमान में बैठे किसी शख्स ने उसका वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट पर डाल दिया। कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया, और लोगों को ये व्‍यक्‍ति खासा खूबसूरत भी लगा।

देना पड़ेगा जुर्माना

अब इस इंसान के फैन बन चुके लोगों को भले ही वो कितना भी पसंद आया हो, पर वास्‍तव में उसको आकर्षक दिखने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल क्या हुआ, उसकी तनख्वाह में से 10 फीसद की कटौती कर दी गई। दरसल जब सब तरफ से उसे तारीफ मिल रही थी, तभी उसकी अपनी कंपनी ने उसपर जुर्माना लगा दिया। इसके पीछे कंपनी ने तर्क दिया है कि वीडियो के फिल्माए जाने के समय उसने कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट का पालन नहीं किया था। उसकी यूनिफॉर्म गंदी थी और उसके हाथ जेब में थे। हालांकि यह शख्स वीडियो वायरल होने से इतना खुश है कि जुर्माना भरने को तैयार है।