December 31, 2024

सैक्टरवासियों को सीवर ऑवर फ्लो से मिली राहत

Faridabad/Alive News : सैक्टर-9 में पिछले कुछ समय से सीवर ओवर फलो की गम्भीर समस्या बनी हुई थी सैक्टर निवासी बहुत परेशान थे, कुछ लोगों के घरों में सीवर का पानी आ रहा था। तो सैक्टरवासियों ने समाजसेवी वासदेव अरोड़ा से इसकी गुहार लगाई तो वासदेव अरोड़ा ने उनको विश्वास दिलाया कि जल्द ही उनको इस समस्या से निजात दिलाया जायेगा।

अरोड़ा ने सैक्टर-9 के समाजसेवी यशपाल भल्ला के साथ इसकी शिकायत नगर निगम में करी और आज सीवर सफाई की मशानों द्वारा सीवर को साफ किया गया और वासदेव अरोड़ा व यशपाल भल्ला ने मौके पर खड़े होकर सीवर की सफाई करवाई

इस मौके पर उनके साथ समाज सेवी हरीश चन्द्र आज़ाद व किशन चन्द गांधी भी उपस्थित थे। अरोड़ा ने कहा कि मैं हर समय सैक्टर निवासियों की हर तरह की मदद के लिये तैयार हूं उन्होने यशपाल भल्ला की तारीफ करते हुए कहा कि भल्ला हर समय निस्वार्थ सैक्टर की सेवा में लगे रहते हैं।