December 19, 2024

सेक्टर 7 मृतक महिला की पहचान के लिए पुलिस ने रखा 25 हजार रुपए का इनाम

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ सेक्टर 7 में मृतक महिला के शव की शिनाख्त के लिए के लिए पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनाम रखा है। हालांकि, पोस्टमार्टम के दौरान रिपोर्ट में महिला से रेप की पुष्टि नहीं हुई है। महिला के शरीर पर केवल चोट के निशान मिले है। डॉक्टर की टीम ने सभी आवश्यक सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया है। रिपोर्ट में मृत्यु का कारण दम घुटना बताया गया है।

पुलिस की लिखित मांग पर डॉक्टर की टीम द्वारा पोस्ट पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम के दौरान जांच के लिए पुलंदे तैयार किए गए हैं। क्राइम ब्रांच की 5 टीमें, मिसिंग सेल,थाना पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई है घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी घटना के बारे मे पूछताछ की जा रही है।