Faridabad/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक (नियमित, रि-अपीयर व ओपन स्कूल) परीक्षाओं के मद्देनजर जिलाधीश जितेंद्र यादव ने निषेधाज्ञा के आदेश जारी किए हैं। परीक्षाएं 30 मार्च से 27 अप्रैल तक जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
दरअसल, परीक्षाएं 30 मार्च से यानी आज से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इसके मद्देनजर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उक्त आदेश जारी किए गए हैं।
आदेशों के तहत जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में 5 या उससे अधिक लोगों के एक स्थान पर इकठ्ठा होने तथा परीक्षा के दिन फोटोस्टेट की दुकान खोलने पर भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।