January 23, 2025

नूंह में लागू हुई धारा 144, आरोपी मामन खान को किया गिरफ्तार

Haryana/ Alive News: हरियाणा के नूंह में हो रहे दंगे फसाद के आरोपी मम्मन खान को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि खान को आज अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ़्तारी के बाद नूंह जिले में धारा 144 लागू कर शनिवार को इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गयी हैं।

साथ ही शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय को जुमे की नमाज भी घर पर अता करने को कहा गया है। इसके साथ विधायक के गांव भादस और आसपास के क्षेत्र को पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हिंसा के दौरान मामन खान दंगाईयों के संपर्क में थे और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर हिंसा भड़काने का आरोप है।

पुलिस ने पूछताछ के लिए मामन खान को दो बार नोटिस जारी कर बुलाया, पर वे जांच में शामिल नहीं हुए। मामन ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इसके बाद अगली सुनवाई के लिए 19 अक्टूबर की तारीख तय की गई। नूंह हिंसा में 7 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।

दो दिन पहले मोनू मानेसर की गिरफ्तारी हुई थी
इससे पहले नूंह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नूंह कोर्ट ने उसे राजस्थान पुलिस की कस्टडी में भेज दिया। मोनू का नाम राजस्थान के निवासी नासिर-जुनैद के हत्याकांड में भी आया था

अभिषेक के घर पर CM ने दे दिए थे संकेत
मामन की गिरफ्तारी से पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि खान कहीं भी चले जाएं, अगर वे आरोपी हैं तो उनके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। इस बयान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर नूंह हिंसा में मारे गए VHP कार्यकर्ता अभिषेक के परिजनों से मिलने उनके घर गए थे। परिजनों को उन्होंने भरोसा दिलाया था कि नूंह हिंसा के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले सूबे के गृह मंत्री अनिल विज भी बयान दे चुके हैं कि 28, 29 और 30 जुलाई को मामन खान जिन जगहों पर गए थे, वहां हिंसा हुई थी। इसके अलावा दूसरे कई भाजपा नेता मामन खान को नूंह हिंसा का मास्टरमाइंड बता चुके हैं।

विधानसभा का बयान बना गले की फांस
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मामन खान ने सदन में नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा विधायक सत्यप्रकाश जरावत के साथ बहस की थी। इस दौरान दोनों ही विधायकों में काफी गरमा-गरमी भी हो गई थी। तब मामन खान ने मोनू को प्याज की तरह फोड़ देने की बात कही थी।

विधानसभा में रिकॉर्ड है उनका बयान
उनका यह बयान विधानसभा के रिकॉर्ड में है। नूंह हिंसा के बाद मामन खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अभी तक यही माना जा रहा था कि उस समय विधानसभा की कार्यवाही से इस विवादित बयान को हटवा दिया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब चूंकि बयान विधानसभा के रिकॉर्ड में है तो पुलिस इस मामले में भी मामन खान से पूछताछ कर सकती है।