November 17, 2024

थमने लगी दूसरी लहर: हरियाणा में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 1246 नए मामले, 82 की मौत

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर तबाही के बाद अब थमने लगी है। 61 दिन के बाद सबसे कम 1246 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे तीन गुना 3671 मरीज ठीक हुए हैं। इससे पहले एक अप्रैल को 1609 नए केस मिले थे। प्रदेश के तीन जिलों में 100 से अधिक नए केस मिले हैं और सभी जिलों में नए केसों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक है। इससे रिकवरी दर 96. 45 प्रतिशत पहुंच गई है। साथ ही एक्टिव केस घटकर 18580 रह गए हैं। मृत्यु दर 1.10 फीसदी है।

 33 दिन बाद सबसे कम 82 मौत
सोमवार को प्रदेश में कोरोना से 82 मरीजों की मौत दर्ज की गई। यह 27 अप्रैल के बाद सबसे कम आंकड़ा है। गुरुग्राम 9, फरीदाबाद-पलवल-जींद-नूंह-पंचकूला 1- 1, सोनीपत-चरखी दादरी-महेंद्रगढ़ 2-2, हिसार 10, कुरुक्षेत्र-अंबाला-झज्जर-फतेहाबाद 3-3, करनाल-रोहतक-यमुनानगर 4-4, पानीपत-रेवाड़ी कैथल 5-5, सिरसा 6, भिवानी में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

गांवों चल रहे है टेस्टिंग अभियान
गांवों चल रहे टेस्टिंग अभियान के तहत सोमवार को 5,32,779 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 3432 के सैंपल लिए गए,  जबकि इनमें से 41 कोरोना पॉजिटिव मिले। गांवों में संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत है। बता दें कि अब तक गांवों में कुल 3403 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।