January 11, 2025

सीनियर श्रीराम स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान, तीन छात्रों का स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में चयन

Faridabad/Alive News: शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को सेक्टर 12 खेल परिसर में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जवाहर कॉलोनी 60 फीट रोड स्थित सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्रों ने अडर-14 आयु वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि पहले स्थान पर मोहना का एमपी स्कूल रहा। इस जीत के बाद सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल के आठवीं के तीन खिलाड़ी गौरव, शुभम रावत, विक्रम नेगी का सेलेक्शन स्टेट लेवल की प्रतियोगिता के लिए हो गया है।

स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम सिंह राठौर ने विजता टीम के खिलाड़ियों के स्कूल पहुंचने पर उनका स्वागत किया और इस सफलता के लिए उन्हें बधाई दी।

स्कूल की चेयरपर्सन डॉ अमृता ज्योति व डायरेक्टर गुरप्रीत कौर ने भी छात्रों को खेल में सफलता प्राप्त करने के लिए बधाई दी और उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों का सर्वांगीण विकास चाहता है। स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खुद को पहचानने की और अध्यात्म ज्ञान से जोड़ा जाता है।