December 25, 2024

डीयू में दाखिले की दूसरी सूची हुई जारी, मंगलवार शाम तक छात्र करवा सकते है दाखिला

New Delhi/Alive News: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले लिए रविवार रात 10 बजे दूसरी आवंटन सूची जारी की गई। इसके लिए उन छात्रों को सीट आवंटित की गई है, जिन्होंने अपग्रेड का विकल्प चुना था। छात्रों को अब इfscन सीटों को स्वीकार करना होगा। ऐसा नहीं करने पर छात्र दाखिला प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। वहीं, सीटों को स्वीकार करने के लिए छात्रों के पास दो दिन का समय है। एक नवंबर तक सीटों को स्वीकार करने का विकल्प खुला रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार डीयू की ओर से पहले शाम पांच बजे तक कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) की दूसरी सूची जारी की गई थी। हालांकि, किन्हीं कारणों को देखते हुए प्रशासन ने वेबसाइट पर सूचना जारी कर सूची जारी करने का समय रात 10 बजे कर दिया था। डीयू ने पहले चरण के तहत छात्रों को सीट अपग्रेड करने का मौका दिया था। इसके तहत 35 हजार से अधिक छात्रों ने खाली सीटों पर अपनी पसंद के हिसाब से कॉलेज और कोर्स को लेकर वरीयता को भरने का विकल्प चुना था।

छात्रों के पास अब इस चरण के तहत सीट फ्रिज करने और यदि सीटें खाली रहती हैं तो तीसरे चरण तक सीट अपग्रेड करने के लिए विकल्प मौजूद रहेगा। छात्र यदि सीट को लॉक नहीं करेंगे और फीस जमा नहीं करेंगे तो दाखिला प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। यदि अपग्रेड का विकल्प चुनने पर सीटें खाली रह जाती हैं, तो तीसरी आवंटन सूची को जारी किया जाएगा।

डीयू के मुताबिक, जिन छात्रों को सीट मिल गई है, वे सोमवार सुबह 10 बजे से मंगलवार शाम 4.59 बजे तक सीट स्वीकार कर सकते हैं। सीट स्वीकार करने बाद छात्रों की सीट पक्की होगी। हालांकि, इसके लिए छात्रों को फीस भी जमा करनी है। फीस जमा करने की अंतिम तारीख तीन नवंबर है।