Faridabad/Alive News : आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के अंतर्गत सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में तीन दिवसीय विशेष योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यह सत्र 22 मई से 24 मई तक प्रतिदिन सुबह 6 से साढ़े सात बजे तक आयोजित हो रहा है।
इस क्रम में अभ्यास सत्र का द्वितीय दिवस सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें जिला शिक्षा विभाग से जुड़े अनेक पीटीआई (PTI) एवं डीपीई (DPE) शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को योग का व्यावहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे अपने विद्यालयों में छात्रों को योग सिखाने में सक्षम बन सकें और समाज में योग के प्रचार-प्रसार में योगदान दे सकें।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. मोनिषा लांबा ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण सत्र में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ श्री विकास यादव द्वारा योग का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने जनसाधारण से आगामी सत्रों में अधिक संख्या में भाग लेकर योग दिवस की तैयारियों को सफल बनाने का आह्वान किया।