December 28, 2024

छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कंचन रंजन उर्फ पंडा (20) है जो पलवल जिले की भगत कॉलोनी का रहने वाला है। साथ ही 16 अक्टूबर को पुलिस थाना सेक्टर 58 में स्नैचिंग की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

जिसमें आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर सेक्टर 58 एरिया में रात के समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक राहगीर के साथ मारपीट और छीनाझपटी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें उसने राहगीर से 10 हजार रूपये और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 25 अक्टूबर को आरोपी के साथी सुहेल को गिरफ्तार कर लिया।