November 24, 2024

नर्सरी में दाखिले के लिए जारी होगी दूसरी सूची

New Delhi/Alive News: दिल्ली की निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की पहली सूची बच्चों का नाम नहीं पा सके अभिभावकों के लिए दूसरी सूची में भी अफसर रहेगा। 20 जनवरी को जारी की गई पहली सूची के बाद भी स्कूलों में 20- 30 फीसदी सीटें खाली हैं। वहीं, दूसरी सूची में मनपसंद स्कूल मिलने पर अभिभावक पहली वाली सीट छोड़ेंगे। इस कारण से अभिभावकों के पास 6 फरवरी को जारी होने वाली सूची में भी दाखिले की गुंजाइश रहेगी।

स्कूल संचालकों के अनुसार पहली सूची में उनके हाथ सामान्य की कुल 112 सीटों में से करीब 80 सीसी सीटें भर गई है। स्कूल ने पहली सूची के लिए 307 बच्चों का चयन किया था। इस तरह से अभी 20 सीसी सीटें खाली हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि अभिभावकों को निराश होने की जरूरत नहीं है। जब बच्चों का दूसरी सूची में नाम आ जाता है तो वह पहला दाखिला रद्द करा देते हैं। निदेशालय के अनुसार शीश का कुछ हिस्सा काटकर अधिकतम फीस वापस कर देते हैं।

स्कूल प्राचार्य का कहना है कि अभिभावकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे अभिभावक जिनके बच्चों का नाम पहली सूची में नहीं आया है उन्हें दूसरी सूची का इंतजार करना चाहिए। दूसरी सूची में जहां दाखिला हो रहा है वहां दाखिला जरूर ले। दूसरी सूची के बाद दाखिले की संभावना कम होती है, सीट खाली रहने पर ही स्कूल 1 मार्च को तीसरी सूची जारी करेंगे।