January 23, 2025

एसडीएम ने पोषण मेले का किया निरीक्षण

Faridabad/Alive News : डीसी विक्रम के कुशल मार्गदर्शन में वीरवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल भवन फरीदाबाद में पोषण अभियान के अंतर्गत मनाये जा रहे पोषण माह में पोषण मेले का आयोजन किया गया। जिसमे उप मंडल अधिकारी बड़खल पंकज सेतिया ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की।

एसडीएम पंकज सेतिया ने कार्यक्रम में विभाग द्वारा करवाई जा रही गतिविधियों का अलग-अलग स्टाल पर जाकर निरिक्षण किया। प्रथम स्टॉल पर आंगनबाड़ी में आ रहे बच्चों का वजन एवं माप लेने की मशीनों का निरीक्षण किया तथा सेल्फी विद पोषक थाली स्टॉल पर सेल्फी भी खिंचवाई। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर एंव WCDPO का अपने विभाग का कार्य कुशलतापूर्वक करते हुए बीएलओ एंव पोलियो के कार्य में भी पूर्ण रूप से भागीदारी देने के लिए धन्यवाद करते हुए उत्साहवर्धन किया |

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी एनआईटी-जोन श्रीमती अनीता गाबा द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में रेसिपी का कंपटीशन भी करवाया गया तथा जिन कार्यकर्ताओं ने प्रथम, द्वितीय व तीसरा स्थान प्राप्त किया उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण गीत एवं नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए गए।