January 8, 2025

राजकीय माध्यमिक विद्यालय का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

Palwal/Alive News : एसडीएम वैशाली सिंह ने गत दिवस ताराका गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर एस.डी.एम. ने हैडमास्टर से स्कूल की यथास्थिति पर विस्तृत रूप से जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से भी बातचीत की और उनसे समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने अपने औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल में शिक्षण, सफाई व्यवस्था आदि अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने स्कूल में पार्क की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि इस तरह के औचक निरीक्षण विद्यालयों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय-समय पर नियमित रूप से किए जाते रहेंगे। औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की खामियां व कोताही पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।