March 6, 2025

झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम से हाथापाई, वर्दी भी फाड़ी, 2 महिलाओं सहित 4 पर केस दर्ज

Chandigarh/Alive News: झगड़े में महिला के कपड़े फाड़ने की सूचना के बाद चरखी दादरी के एक गांव में जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम से हाथापाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस का आरोप है कि एक पक्ष के पांच लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी को घूसे जड़ दिए और ईएसआई की वर्दी फाड़ दी। इस संबंध में बाढड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मताबिक पुलिस को दी शिकायत में ईएसआई संसार सिंह ने बताया कि वह बाढड़ा थाने में एसडीओ ड्यूटी पर तैनात था। रात थाने में सूचना मिली कि बेरला गांव में विवाद हुआ है और इसमें एक महिला के कपड़े फाड़े गए हैं। झगड़ा बढ़ने का अंदेशा है और कोई भी अपराध हो सकता है। इस आधार पर वह एसपीओ विजयपाल और होमागार्ड विजेंद्र के साथ जांच करने बेरला पहुंचे।

दोनों पक्षों को तलब कर जांच शुरू की और उसी दौरान एक पक्ष पुलिस टीम से दुर्व्यवहार करने लगा। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई और ईएसआई से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। शिकायत के अनुसार ईएसआई के साथ पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।

जानकारी के मुताबिक मौके से थाने में फोन कर पुलिस सहायता मांगी। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपियों को समझाते हुए पुलिस के साथ ऐसा सलूक न करने की बात कही। इसके बाद वह पुलिस वाहन के सामने से हट गए और टीम ने थाने में आकर उनके खिलाफ शिकायत दी। इस संबंध में पुलिस ने ईएसआई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।