January 27, 2025

महिला को लूटकर स्कूटी सवार युवक हुआ फरार

Palwal/Alive News : महिला को धोखे से स्कूटी पर बैठाकर ले जाते समय रास्ते में लूट लिया। महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अभी तक आरोपी का सुराग नहीं मिला है। कैंप थाना पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार देशवाल ने बताया कि गांव बामनीखेडा निवासी मदन मोहन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 22 जुलाई को दोपहर बाद ढाई-तीन बजे के बीचन मेरी माता ज्ञानवती बल्लभगढ से बस पर बैठकर पलवल आई।

पलवल से गांव जाने के लिए बस स्टेंड के नजदीक खडी थी। उसी दौरान एक लड़का स्कूटी पर आया और अपनी पहचान गांव बामनीखेडा निवासी बिजेन्द्र के बेटे के तौर पर करवाई। लड़का ने अपना मुंह पर गमछा बांधा हुआ था। लडके ने गांव जाने की बात कहते हुए महिला को बैठा लिया और रास्ते में रसूलपुर मोड़ के नजदीक उतार दिया और बैग को लूटकर फरार हो गया। बैग में 10 जोड़ी साडी और 15 सौ रुपये नकद थे। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।