Palwal/Alive News : होड़ल थाना क्षेत्र के अतंर्गत एक व्यक्ति से स्कूटी सवार युवक एक लाख रुपये की नकदी को लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लूटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी ओम प्रकाश के अनुसार होड़ल स्थित अनुपम स्कूल के पास रहने वाले खिलोनीराम ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह 2 जुलाई की दोपहर साढ़े 12 बजे बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर आ रहा था। पीड़ित जब चरण सिंह चौक के समीप पहुंचा तो सफेद रंग की स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति आया और रुपयों को लूटकर फरार हो गया। पीड़ित का कहना है कि आरोपी के साथ स्कूटी पर एक लगभग छह वर्ष का बच्चा भी सवार था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।