Faridabad/Alive News: इसरो, एनटीपीसी, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, बीआईएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो के लिए विशेष स्टील तैयार करने वाले फरीदाबाद के सेक्टर-31 निवासी वैज्ञानिक डॉ. एस.एस कसाना का शनिवार रात को निधन हो गया। वे दो साल से अधिक समय से कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से जूझ रहे थे।
दिवंगत डॉ. एसएस कसाना के पुत्र डॉ. अभिषेक कसाना ने बताया कि आईआईटी रुडक़ी से बीटेक करने के बाद कई परियोजनाओं से जुड़े रहे। वे फरीदाबाद शहर स्थित स्टार वायर कंपनी से जुडक़र स्टील के क्षेत्र में अनुसंधान कर रहे थे। उनके काम से प्रभावित होकर आईआईटी दिल्ली, इसरो, एनटीपीसी, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, बीआईएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से उन्हें प्रशंसा पत्र भी मिले। उन्हें आईआईटी दिल्ली से प्रशंसा पत्र भी मिला। अनुसंधान के दौरान उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र कुमार से कई बातचीत हुई।
उनके निधन पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, विधायक सतीश फागना, विधायक धनेश अदलक्खा, विधायक मूलचंद शर्मा, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, स्टार वायर इंडिया के चेयरमैन एम. के गुप्ता, डीएसपी जीआरपी राजेश चेची सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।