January 22, 2025

सीनियर श्रीराम स्कूल में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी

Faridabad/Alive News : 60 फुड़ रोड़ जवाहर कॉलोनी स्थित सीनियर श्रीराम मॉड़ल हाई स्कूल में शनिवार को विज्ञान एवं पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें बच्चों ने विज्ञान मॉडल एवं पोस्टर प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में दादा दादी की प्रतिमा बनाकर सेल्फी पॉइंट भी बनाया था। अलग अलग सेल्फी पॉइंट बच्चों और अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे।

सीनियर श्रीराम मॉड़ल हाई स्कूल की चेयरमैन प्रीति सिंधू, प्रिंसिपल विक्रम सिंह राठौर, वॉइस प्रिंसिपल ज्योति कोहली ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर प्रिंसिपल विक्रम सिंह राठौर ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। बच्चों में विज्ञान की समझ विकसित करना बेहद आवश्यक है। बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी और पोस्टर प्रदर्शनी को देखा। बच्चों ने वाक्य अपने हुनर का परिचय दिया है।

स्कूल की वॉइस प्रिंसिपल ज्योति कोहली ने बताया कि बच्चे होलिडे होमवर्क को बोरिंग मान लेते है। बच्चें अपना होलिडे होमवर्क इन्जोए कर के कर सकें और अपनी छुपी प्रतिभा को पहचान सकें। इस लिए इस बार बच्चों से इस प्रकार की प्रर्दशनी बनवाई गई और आज स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रर्दशनी में स्कूल स्कूल मैनेजमैंट और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।