January 24, 2025

ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस एग्जिबिशन का आयोजन

Faridabad/Alive News: एसजीएम नगर स्थित ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को साइंस एग्जिबिशन का आयोजन किया। ‌ एग्जीबिशन में कक्षा चौथी से बारहवीं तक के बच्चों ने मॉडल प्रस्तुत किए। कक्षा चौथी से आठवीं तक के बच्चों ने नॉन वर्किंग मॉडल तथा आठवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए। फोटोसिंथेसिस, वेक्यूम, वाटर रीसायकल, प्रोजेक्टर, यूरिनरी सिस्टम पर बच्चों ने मॉडल दिए।

स्कूल की प्रिंसिपल नलिनी मोहन ने बताया कि एग्जीबिशन में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है। ‌साइंस के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। पर्यावरण पर बच्चों ने एयर पोलूशन पर मॉडल बनाया है।

इस अवसर पर बच्चों को भविष्य में ऐसे ही मॉडल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रिंसिपल नलिनी मोहन ने कहा कि स्कूल समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।