January 15, 2025

दीक्षा स्कूल में कलां व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Faridabad/Alive News :  सूर्या नगर सेक्टर-91, सेहतपुर स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की परम्परागत आधुनिक कला एवम् विज्ञान की प्रदर्शनी का बड़ा ही मनमोहक आयोजन किया गया। विद्यार्थी ने घरेलू एवम् अनुपयोगी वस्तुओं से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाई। जिनमें मुख्य रूप से वर्षा के पानी का सरंक्षण, वायु एवम् पानी द्वारा बिजली उत्त्पन्न करना।

Diksha 1

ए.सी. का वर्किंग मॉडल, हाईड्रोलिक क्रैन का वर्किंग मॉडल परम्परागत सिचाई संयंत्र प्रसंसनीय रहा। हस्त शिल्प में विद्यार्थियों ने अनुपयोगी पदार्थो से नारियल के गणेश, फूलों का गुलदस्ता एवम् ग्लास पेंटिंग द्वारा बड़ा ही मनमोहक चित्र बनाया।

Diksha 2 (1)

विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रदर्शनी में नितिन शर्मा, मोहित एवं प्रेम सागर कक्षा 10 द्वारा हाइड्रोलिक के्रन का वर्किंग मॉडल, मोनिका सरकार, जश्मिन, अमन एवं ललित द्वारा फिश एक्यूरियम, रवि एवं साहिल द्वारा भूकंप का मॉडल, रोशन कक्षा 5 वीं द्वारा ए.सी का वर्किंग मॉडल, प्रिया तिवारी, कविता एवं पुष्पा 11 वीं द्वारा वर्षा जल सरक्षण का मॉडल, अंकित द्वारा वॉटर साईकिल का वर्किंग मॉडल, प्रिया, शिखा एवं नेहा द्वारा घरेलू सजावटी सामान, वर्षा चौधरी, हर्षिता, प्रिया पाण्डे कक्षा 10 वीं द्वारा नारियल से बने गणेश जी का बड़ा मनमोहक मॉडल बनाया।