January 23, 2025

बिहार में 6 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, जानें दूसरे राज्यों का फैसला

Bihar/Alive News : कोरोना की दूसरी लहर से ठीक पहले कई राज्य सरकारों ने स्कूल खोलने की पूरी तैयारी कर ली थी. पंजाब, यूपी समेत कई राज्यों में स्कूल खोले भी गए. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के खतरों के बीच फिर से स्कूल बंद हो गए. अब जब राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है, लेकिन साथ ही साथ थर्ड वेव की आहट खतरा बनी हुई है. लेकिन कई राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने जुलाई से स्‍कूल खोलने का फैसला किया है. लेकिन अभी कहीं भी स्कूलों में बच्चों को बुलाने से बचा जा रहा है. जानिए- क्या है लेटेस्ट अपडेट…

ऑल इंडिया पेरेंट्स ए‍सोसिएशन ने एंजेसी से बातचीत में कहा था कि जब देश में अनलॉक की प्रक्र‍िया के बाद बाकी सभी आर्थिक गतिविधियों की छूट दी गई है तो फिर स्‍कूल क्‍यों नहीं खुल सकते? वहीं एम्स डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया भी कह चुके हैं कि स्कूल खुलने चाहिए क्योंकि इससे बच्चों की पढ़ाई का बड़ा नुकसान हो रहा है. लेकिन वहीं वायरोलॉजिस्ट तीसरी लहर की आशंका बता रहे हैं, जिससे सरकार अभी स्कूल खोलने का फैसला नहीं ले पा रही.

उत्‍तर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद अब स्‍कूल दोबारा खुलने के लिए तैयार हैं. शासन के आदेश के बाद 01 जुलाई से स्‍कूल फिर से खुलेंगे औार एडमिशन आदि से जुड़े प्रशासनिक काम शुरू होंगे. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्‍य में स्‍कूल-कॉलेज बंद किए गए थे जिन्‍हें अब वायरस के मामलों में आई कमी को देखते हुए फिर से खोला जा रहा है. 01 जुलाई गुरुवार से स्‍कूल खुलेंगे मगर पहले चरण में केवल शिक्षकों और कर्मचारियों को ही स्‍कूल आने की अनुमति है. स्‍कूल में अभी केवल प्रशासनिक काम होंगे और क्‍लासेज़ नहीं लगेंगी. बच्‍चों के लिए स्‍कूल दूसरे चरण में खुलेंगे जब परिस्थितियां और अनुकूल होंगी.

दिल्ली की बात करें तो यहां भी अन्य राज्यों की तरह ही कोविड 19 महामारी के चलते लगभग डेढ़ साल से स्कूल बंद हैं और ऑफलाइन शिक्षण कार्य तकरीबन ठप है. साल की शुरुआत में फरवरी में कुछ दिन बड़े बच्चों के लिए स्कूलों को खोला गया था, लेकिन सेकेंड वेव की आहट के साथ ही फिर से बंद कर दिया गया. दिल्ली सरकार ने फिलहाल अपना फैसला ले लिया है. यहां कहा गया है कि जुलाई से ऑनलाइन क्लासेज ही चलेंगी. स्कूलों को नहीं खोला जाएगा.

हरियाणा सरकार ने भी 30 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्ट‍ियां घोष‍ित कर दी थीं. फिलहाल अभी यह तय नहीं हो सका है कि यहां जुलाई में स्कूल खोले जाएंगे या नहीं. लेकिन जिस तरह कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बात हो रही है कि इसमें बच्चे ज्यादा श‍िकार होंगे. उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां भी शायद पहली जुलाई से स्कूल नहीं खोले जाएंगे.

अगर राजस्थान की बात करें तो यहां सात जून से स्कूलों को खोला गया था, लेकिन सिर्फ 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ इन्हें खोला गया. इसी तरह यूपी में भी एक जुलाई से टीचर्स और अन्य शैक्षण‍िक स्टाफ के लिए प्राथमिक स्कूल खुलेंगे, जहां शिक्षकों को कई जिम्मेदारियां दी गई हैं.

पंजाब में 23 जून तक फिलहाल गर्मी की छुट्ट‍ियां जारी हैं. इसके बाद अभी ऑनलाइन क्लासेज शुरू होंगी. पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने मई, 2021 में घोषणा की थी कि राज्य के सभी स्कूल – सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी – 24 मई से 23 जून तक छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों के लिए बंद रहेंगे.

वहीं, देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद 11 जून को हिमाचल प्रदेश ने पहली बार मेडिकल, आयुर्वेदिक, डेंटल, नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेजों को फिर से खोलने की घोषणा की. कई राज्य कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने और छात्रों को स्वैच्छिक आधार पर उपस्थित होने पर विचार कर रहे हैं. लगभग सभी राज्यों में बच्चों को स्कूलों और कॉलेजों में जाने की अनुमति देने के लिए एक लिखित सहमति आवश्यक होने की उम्मीद है.